आगरा, 2 अक्टूबर। गत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा के तत्वावधान में “गांधी जयन्ती के अवसर पर 02 अक्टूबर को ओपन पुरूष वर्ग में 05 कि.मी. एवं ओपन महिला वर्ग में 03 कि.मी. वाकरेस प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। वाकरेस का शुभारम्भ सुनील चन्द्र जोशी, क्रीडाधिकारी आगरा मण्डल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। वाकरेस पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि आशीष यादव, संयुक्त नियन्त्रक रक्षा मंत्रालय का क्रीडाधिकारी, आगरा मण्डल द्वारा बुके देकर हार्दिक स्वागत किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं क्रीडाधिकारी आगरा मण्डल ने गांधी जी की फोटो पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये गये। मुख्य अतिथि एवं क्रीड़ाधिकारी आगरा मण्डल द्वारा वाकरेस के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किये गये इस अवसर सुश्री कल्पना चौधरी, श्रीमती शशी प्रभा, श्रीमती सुमन, योगेश कुमार , सागर उपाध्याय, पुष्पेन्द्र सिंह, अनुज कपूर, हरदीप सिंह, हिमांश मित्तल, जावेद, हेमन्त भारद्वाज, रघुनाथ यादव आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहें। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों का परिणाम निम्नवत् है-
बालक वर्ग (05 कि०मी)- ओमवीर सिंह प्रथम, योगेन्द्र सिंह द्वितीय. शैलेन्द्र लवानिया तीसरे, ध्रुव चौथे, वंश राजपूत पांचवे, पृथ्वी सिंह राणा छठवें स्थान पर रहे। वहीं बालिकाओं में कु मोनिका प्रथम, परी बघेल दूसरे, ज्योति तीसरे, काजल चौथे, सिमरन पांचवे और सुलेखा छठे स्थान पर रहीं।