अवैध कब्जे को लेकर अपनी ही सरकार में आमरण अनशन पर बैठे नपं चेयरमैन

Politics उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

एटा (आगरा)। एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार और अवैध कब्जों को लेकर जीरो टोलरेंस की नीति पर काम कर रही है। वहीं अवैध कब्जे और भ्रष्टाचार के आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा नेता एवं निधौली कलां नगर पंचायत अध्यक्ष देवलाल लोधी अपनी ही सरकार में आमरण अनशन कर रहे हैं। उनका अनशन दूसरे दिन भी कलक्ट्रेट पर जारी रहा।  समर्थन देने कई लोग वहां पहुंचे।
चेयरमैन ने शुक्रवार से ही खाना पीना छोड़ रखा है। वे मुख्य तौर पर निधौली कलां नगर पंचायत के रामलीला मैदान से अवैध कब्जे हटाने व भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने की मांग कर रहे हैं। चेयरमैन का कहना है कि यहां अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर लिया है, यह जमीन नगर पंचायत की है। इस संबंध में पूर्व में प्रशासन से भी शिकायतें की गई थी, मगर किसी भी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। हालांकि जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल चेयरमैन द्वारा की गई शिकायत के आधार पर मौके का निरीक्षण भी कर आए थे तथा अतिक्रमण हटाए जाने के लिए जगह भी चिन्हित कर ली थी। चेयरमैन का कहना है कि जब जगह चिन्हित कर ली गई तो फिर अतिक्रमण क्यों नहीं हटवाया जा रहा।हमारी सरकार अवैध कब्जों से मुक्ति दिलाने के लिए अभियान चला रही है, मगर निधौली कलां नगर पंचायत में बुलडोजर नहीं चलाया जा रहा। उधर चेयरमैन के आमरण अनशन से भाजपा में भी खलबली है, भाजपा नेता चेयरमैन से फोन पर संपर्क कर रहे हैं तथा आमरण अनशन खत्म करने के लिए भी कह रहे हैं। चेयरमैन के साथ पांच दर्जन से भी अधिक लोग धरना स्थल पर समर्थन देने पहुंचे और धरने पर बैठे रहे। चेयरमैन ने सात सूत्रीय मांगे प्रशासन के समक्ष रखी हैं, इनमें नगर पंचायत निधौली कलां की संपत्ति को भूमाफियाओं से मुक्त कराने, रामलीला मैदान की पैमाइश कराकर अतिक्रमण हटाने, जल निगम के कार्यों की जांच कराने, सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने, आरओ वाटर कूलर की स्वीकृति की जांच कराने, पूर्व में लगाई गई लाइटों में हुई वित्तीय अनियमितताओं के दोषियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने तथा आउटसोर्स कर्मचारियों की वेतन संबंधी पत्रावली की जांच कराने की मांग शामिल हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *