
आगरा, 26 जुलाई। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कृषिराज्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई किसान गोष्ठी में अलीगढ़ में खाद की कमी का मु्द्दा उठाया था। इस पर अब प्रमुख सचिव रविंद्र ने किसानों के हित में फैसला लिया है। इस फैसले का गोष्ठी में गये सभी किसान नेताओं ने स्वागत किया है। इनमें किसान नेता श्याम सिंह चाहर के अलावा आलू विकास समिति के पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बघेल,किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह, पीयूष शर्मा, राजकुमार, प्रदीप शर्मा ,लाखन सिंह त्यागी, महताब सिंह चाहर, सुरेंद्र सिंह ,कुलदीप रावत, देवेंद्र सिंह, रामू चौधरी, विकम सिंह आदि शामिल हैं। ये सभी किसान नेता अलीगढ़ में हुई कृषि गोष्ठी में शामिल हुए थे।
किसान नेताओं ने कहा है कि यूपी सरकार प्रमुख सचिव रविंद्र सिंह ने समस्त प्राइवेट डीएपी की रैकों में से 50% सहकारिता विभाग की समितियों को कृषि विभाग के द्वारा डीएपी मिलेगी। किसानों के पक्ष में अति उत्तम फैसला लिया गया है।इससे किसानों को आगरा जनपद में डीएपी की कोई कमी नहीं रहेगी।
इस संबंध में जारी शासनादेश में कहा गया है कि निजी उर्वरक कम्पनियों की उर्वरक रैको में से 50 प्रतिशत उर्वरक की आपूर्ति पी०सी०एफ० को कराते हुए समस्त जिलाधिकारियों द्वारा आवश्यकतानुसार राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर कृषकों को उनकी आवश्यकतानुसार उर्वरकों का वितरण कराया जाए। उर्वरकों की वितरण व्यवस्था को फील्ड में जाकर अपनी निगरानी में कराया जाए। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी विक्रेता कालाबाजारी, ओवर रेटिंग न करें तथा किसी भी कृषक द्वारा अपनी जोत/कृषित भूमि में बोई जाने वाली फसल हेतु संस्तुत मात्रा से अधिक उर्वरको का कय ल किया जा रहा हो। कृषर्को को संतुलित मात्रा में उर्वरकों के प्रयोग हेतु टी०एस०पी० तथा एन०पी०के० उर्वरकों के प्रयोग हेतु जागरूक किया जाए।