अब हमारा युवा जॉब सीकर नहीं जॉब क्रिएटर बनेगा , आइडिया के साथ टेक्नोलॉजी को भी जोड़ें युवा – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Press Release उत्तर प्रदेश

14 हजार से अधिक स्टार्टअप अकेले यूपी में, जिसमें 07 हजार स्टार्टअप महिलाएं कर रहीं हैं लीड ,यूपी में कृषि, पर्यटन, शिक्षा,चिकित्सा सभी सेक्टर में स्टार्टअप की अपार संभावना, 

युवा आगे आएं, सरकार हर सहयोग को तैयार,उत्तर प्रदेश को 2029 तक 01 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने में अपनी भूमिका अदा करें

आगरा.23.02.2025.आज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश  योगी आदित्यनाथ ,यूनिकॉर्न कंपनीज के कॉन्क्लेव में भाग लेने आगरा पहुंचे। खेरिया एयरपोर्ट पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ,  सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर , राज्यसभा सदस्य  नवीन जैन ,कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य , होमगार्ड मंत्री  धर्मवीर प्रजापति  ,जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदोरिया , महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाहा , एवं विधायक  चौधरी बाबूलाल ,  पुरुषोत्तम खंडेलवाल  , भगवान सिंह कुशवाहा , डॉ. धर्मपाल सिंह, डॉक्टर जीएस धर्मेश , छोटेलाल वर्मा , विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे , भाजपा जिला अध्यक्ष गिरिराज सिंह कुशवाहा , तथा मंडलायुक्त  शैलेंद्र कुमार सिंह, एडीजी श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ,आईजी  दीपक कुमार, जिलाधिकारी  अरविंद मल्लप्पा बंगारी  ने मा.मुख्यमंत्री  को पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया।
तत्पश्चात  मुख्यमंत्री  ग्रिफिन रिट्रीट के तत्वावधान में यूनिकॉर्न स्टार्टअप कंपनीज के कॉन्क्लेव में भाग लेने हेतु होटल अमर विलास पहुंचे। वहां अपने संबोधन में कहा कि आप सभी का ब्रज भूमि में स्वागत है। उन्होंने यूनिकॉर्न कंपनीज कॉन्क्लेव को स्टार्टअप यूनिकॉर्न महाकुंभ कहते हुए कहा कि आज हर तरफ महाकुम्भ चर्चा में है, हमारे महाकुंभ की समृद्ध आध्यात्मिक व सांस्कृतिक पृष्ठभूमि रही है लंबे कालखंड से इसने हमारी संस्कृति को प्रभावित किया है।  अब हमारा युवा जॉब सीकर नहीं जॉब क्रिएटर बनेगा, स्टार्टअप इंडिया पूरी दुनियां में छाया हुआ है, प्रधानमंत्री मोदी  के नेतृत्व में स्टार्टअप फील्ड में जो प्रभावी कदम उठाए गए उनका प्रतिफल है कि आज अकेले उत्तर प्रदेश में 14 हजार से अधिक स्टार्टअप हैं उल्लेखनीय ये है कि इसमें भी 7 हजार अकेली महिला लीड कर रही हैं, सभी स्टार्टअप प्रारंभ करने वालों ने अलग अलग सेक्टर में नया कर के दिखाया है मा. मुख्यमंत्री जी ने फिजिक्स बाला स्टार्टअप का उदाहरण देते हुए कहा कि क्या आप सोच सकते थे कि यूपी में फिजिक्स बाला भी यूनिकॉर्न बन सकता है, पहले छात्रों को अवसर नहीं मिलते थे प्रतियोगी छात्रों ने इसे हाथों हाथ लिया, अविकसित दूरदराज के क्षेत्रों तक फिजिक्स बाला पहुंचा, जब आइडिया के साथ टेक्नोलॉजी जुड़ती है फिजिक्सवाला यूनिकॉर्न बन जाता है। मा. मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाओं वाले क्षेत्रों का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र में उत्पाद को फूड प्रोसेसिंग व एक्सपोर्ट के साथ जोड़ दें तथा वैज्ञानिक तरीके से सिंचाई, बुवाई करें तो तीन गुना तक उत्पादन बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने पर्यटन क्षेत्र में स्टार्टअप की अपार संभावनाओं को इंगित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पर्यटन स्थलों की समृद्ध विरासत रखता हैं महाकुंभ 3.5 लाख करोड़ की इकोनॉमी ग्रोथ देगा, विगत 20 दिन में अयोध्या में 700 करोड़ रुपए आए, ईको टूरिज्म में भी अपार संभावना छिपी हैं, एजुकेशन सेक्टर के साथ ही मेडिकल क्षेत्र में भी नवोन्मेष हो प्रत्येक जिले में सरकार मेडिकल कॉलेज खोल रही है सिर्फ 06 जिले और शेष हैं इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी पीएचसी को लगातार विकसित किया जा रहा है मा. मुख्यमंत्री जी ने ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने से डॉक्टरों की अरुचि का जिक्र करते हुए बताया कि लगातार अच्छे डॉक्टर वहां तैनात करने हेतु प्रयास किया जा रहा है लेकिन गांव में भी अब इंटरनेट,टेक्नोलॉजी पहुंच गई है अब फिजिक्स बाला की तरह ही अच्छे डॉक्टर्स ऑनलाइन परामर्श हेतु उपलब्ध हो रहे हैं इस क्षेत्र में भी स्टार्टअप की संभावना को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि सरकार हर स्तर पर सहयोग को तैयार है, आप स्टार्टअप शुरू करें और उत्तर प्रदेश को 2029 तक 01 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने में अपनी भूमिका अदा करें। कार्यक्रम को आर्थिक सलाहकार केपी राजू ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *