एशिया में नंबर वन के साथ ही वर्ल्ड की नंबर तीन है भारतीय हाकी टीम
एशिया की बादशाहत के बाद 2024 के पेरिस ओलंपिक में हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी
पुरुष हाकी टीम के स्वर्ण के साथ ही भारतीय महिला हाकी टीम ने एशियाई खेलों में जीता कांस्य पदक
एल एस बघेल , आगरा 7 अक्टूबर। भारतीय हाकी टीम ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर एशिया में परचम लहराया है। वहीं भारतीय महिला हाकी टीम ने भी एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी है। भारतीय हाकी के लिए आज का दिन स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। देश के हाकी प्रेमियों के लिये यह बहुत बड़ी खुशखबरी है। इस जीत पर भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान ओलंपियन जगवीर सिंह ने भारतीय पुरुष एवं महिला हाकी टीम को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि कलात्मक हाकी के दो ही दिग्गज देश थे भारत और पाकिस्तान। लेकिन भारत ने एशियाई खेलों में जैसे पाकिस्तान को 10-2 से हराया है। उससे यह साबित हो गया है कि भारतीय हाकी टीम ही अब एकमात्र ऐसी टीम है ,जो कि कलात्मक हाकी की दिग्गज है। उन्होंने कहा कि भारत अब एक मात्र हाकी जाइंट कहलाएगा। अगले चार साल तक एशियाई देशों की टीमें अगले एशियाड की तैयारी करेंगी, तब तक भारत बहुत आगे निकल जाएगा।
पूर्व कप्तान ने कहा कि अगले साल 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में आधा दर्जन टीमें ही मुख्य दावेदार होंगी। जिनमें भारतीय टीम तीसरे नंबर पर है। टोकियो ओलंपिक में बेल्जियम ने स्वर्ण, आस्ट्रेलिया ने रजत और भारत ने कांस्य पदक जीता था। इनके अलावा इंग्लैंड, हालैंड, जर्मनी ही मजबूत टीमें हैं। श्री जगवीर सिंह ने कहा कि अगले ओलंपिक में जो चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, उनमें भारत जरूर पहुंचेगा। यही नहीं भारत का पदक भी पक्का है। उनका कहना है कि टोकियो ओलंपिक में कांस्य जीतने के बाद भारतीय हाकी टीम के हौसले बुलंद हैं। जिसका परिणाम है कि बीजिंग एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है।
अर्जुन अवार्डी जगवीर सिंह ने कहा , इसमें कोई शक नहीं है कि भारतीय हाकी टीम एशिया में नंबर वन है। वैसे भी वर्ल्ड में नंबर तीन टीम हमारी है तो उसे एशिया में चुनौती का कोई मतलब ही नहीं है। उन्होंने कहा कि चेन्नई में हुई एशियाई चैंपियनशिप में मलेशिया और कोरिया ने भारत को कुछ टक्कर दी थी। लेकिन उससे खास फर्क नहीं पड़ना था। भारतीय हाकी टीम ने एशियन गेम्स में तकरीबन किसी भी टीम को अपने बराबर तक नहीं आने दिया। पाकिस्तान पर 10-2 से जीत दर्ज कर एक इतिहास बनाया है। उन्होंने कहा कि पैनल्टी कार्नर कनवर्जन में हरमनप्रीत, वरुण और अमित रोहिदास का परफारमेंस बहुत अच्छा रहा। मंदीप ने अग्रिम पंक्ति में सर्वाधिक गोल किये हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि मिडफील्ड में हार्दिक और मनप्रीत ने सही मायने में खेल का नियंत्रण भारत के पक्ष में रखा। उन्होंने कहा कि जब टीम फील्ड गोल और पैनल्टी कार्नर से बराबर गोल करने लगे तो उसे पकड़ पाना बहुत मुश्किल होता है। अब हमें यही परफारमेंस ओलंपिक तक लेजाना है।
भारतीय महिला हाकी टीम ने भी चीन में कांस्य पदक जीता है। श्री जगवीर सिंह ने कहा कि भारतीय महिला हाकी टीम भी इस बार गोल्ड की हकदार थी लेकिन चीन के खिलाफ मैच में पूरी टीम इकट्ठी नहीं हो सकी। दूसरे चीन को होम ग्राउंड का लाभ मिला। उन्होंने कहा कि भारत के लिए यह बहुत ही खुशी की बात है कि भारतीय हाकी की महिला और पुरुष दोनों ही टीमें पदक के साथ वापस आ रही हैं। इसलिये हाकी प्रेमियों द्वारा दोनों ही टीमों का भरपूर स्वागत किया जाना चाहिए।