विकास भवन, एनआईसी, कलेक्ट्रेट में ड्यूटी कटवाने हेतु कोई भी आवेदन नहीं किया जाएगा स्वीकृत, प्रशिक्षण से अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध होगी कठोर कार्यवाही
आगरा.27.04.2024/मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक/प्रशिक्षण) श्रीमती प्रतिभा सिंह ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत पोलिंग पार्टियों का गठन करते हुये मतदान कार्मिकों द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक 27.04.2024 से आगरा कॉलेज (विधि संकाय) एवं सेंट जॉन्स गर्ल्स इण्टर कॉलेज, आगरा में प्रारम्भ हो गया है। दिनांक 27.04.2024 को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आने वाले कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रारम्भ होने के 15 मिनिट पश्चात प्रवेश नहीं दिया गया तथा उन्हें वापस कर दिया। ऐसे कार्मिकों को चिन्हित करते हुये तथा नोटिस जारी करते हुये दिनांक 01.04.2024 के पश्चात प्रशिक्षण कराया जायेगा। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि आने वाले दिनांकों में भी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रारम्भ होने के 15 मिनिट के पश्चात किसी भी दशा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। दिनांक 27.04.2024 को प्रशिक्षण केन्द्र आगरा कॉलेज (विधि संकाय) में 73 कार्मिक अनुपस्थित रहे तथा सैण्ट जोन्स गर्ल्स इण्टर कॉलेज में 62 कार्मिक अनुपस्थित रहे। इस प्रकार दोनों प्रशिक्षण केन्द्रों पर 135 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही के सम्बन्ध में निर्वाचन कार्यालय द्वारा उचित निर्णय लिया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक/प्रशिक्षण) ने आगे यह भी अवगत कराया है कि दिनांक 27.04.2024 तक ही चिकित्सीय अधार पर अथवा अन्य तार्किक आधार पर मतदान अधिकारी की ड्यूटी से मुक्त करने हेतु प्रार्थना पत्र विकास भवन के कार्मिक सेल में प्राप्त करने के निर्देश दिये गये थे। दिनांक 27.04.2024 की सांय तक प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर सम्यक विचारोपरान्त नियमानुसार कार्यवाही निस्तारित कर दी गयी है, अब विकास भवन अथवा एन.आई.सी. कलक्ट्रेट में किसी भी दशा में मतदान ड्यूटी सम्बन्धी कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।