आगरा। निरीक्षण के दौरान बाग फरजाना क्षेत्र में नाले की सफाई में गड़बड़ी पाये जाने पर अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही जेडएसओ, सफाई नायक और एसएफआई को चेतावनी जारी करने की संस्तुति नगरायुक्त से की है।
बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अधिकारियों को लगातार निरीक्षण कर नालों की सफाई व्यवस्था परखने के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में अपर नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया था। मदिया कटरा स्थित नाले और मुख्य मार्ग के निरीक्षण के दौरान नाले में फलोटिंग पायी गयी। उन्होंने तत्काल जेडएसओ मुख्यालय को नाले की सफाई कराने के निर्देश दिये। बाग फरजाना से रामनगर कालोनी मार्ग पर नाला कूड़े व सिल्ट से भरा मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए नाले की सफाई के निर्देश देते हुए नाले की सफाई के लिए उत्तरदायी अधिकारी- कर्मचारी की जिम्मेदारी फिक्स करने की संस्तुति की। सुल्तानगंज की पुलिया स्थित नाले के निरीक्षण के दौरान नाले की पुलिया के पास भारी मात्रा में फलोटिंग पाई गयी। नाले में मृत जानवर भी पड़ा हुआ था। मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय मुख्य स्वच्छता निरीक्षक चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मृत पशु को नाले से निकाले जाने के लिए एसएफआई वाहन से जेसीबी और नाले की फलोटिंग को साफ करने के लिए टी-200 मषीन की मांग की गई है। अपर नगर आयुक्त ने एसएफआई वाहन को आवश्यकतानुसार मशीनरी मुख्य स्वच्छता निरीक्षक को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। नगर आयुक्त को अपर नगर अधिकारी द्वारा भेजी गई आख्या में कहा गया है कि बाग फरजाना से सिविल लाइन स्थित रामनगर तक का क्षेत्र नगर के प्रमुख क्षेत्रों में शुमार है। इस स्थान पर सफाई की गुणवत्ता ठीक न मिलना अफसोस जनक है। अतः नगर स्वास्थ्य अधिकारी समेत सभी उत्तरदायी अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की संस्तुति की जाती है।
—गैरहाजिर एक दर्जन सफाई मित्रों के वेतन से कटौती की संस्तुति—
अपर नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर एक दर्जन सफाई मित्रों के वेतन से एक दिन की कटौती करने की संस्तुति की है। मदिया कटरा मुख्य मार्ग पर दीवान,शेखू और केदार जबकि सुल्तानगंज की पुलिया पर तैनात अनिल,ज्ञानवती,निशा,हृदयेश,विनीत भारती,अविनाश चौहान,प्रवाली चंदेल,दीपमाला और आशिष नाम के सफाई मित्र बिना सूचना के कार्य स्थल से गायब थे।