उचित साफ सफाई की व्यवस्था न होने पर सीईओ कैंटोनमेंट बोर्ड को नोटिस देने तथा अटल चौक स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा का रखरखाव व साफ सफाई न होने पर जताई नाराजगी

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने आगरा कैंट स्टेशन तथा मार्ग का किया औचक निरीक्षण, साफ सफाई, अतिक्रमण तथा फुटपाथ सौंदर्यीकरण व सड़क मरम्मत के संबंधित को दिए निर्देश

आगरा.15 जनवरी। आज जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने आगरा कैंट स्टेशन तथा स्टेशन मार्ग, अटल चौक मार्ग का औचक निरीक्षण किया, तथा संबंधित को साफ सफाई, अतिक्रमण तथा फुटपाथ सौंदर्यीकरण व सड़क मरम्मत के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने निरीक्षण में कैंट रेलवे, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों को मौके पर तलब किया तथा कैंट रेलवे स्टेशन मार्ग की मरम्मत, फुटपाथ का सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। मार्ग में गंदगी तथा जल भराव पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा नाली निर्माण का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग तथा वहां बेतरतीब पड़ी निर्माण सामग्री तथा मलबे को हटाने तथा निर्माणाधीन पाथवे की सामने की दीवार की ऊंचाई कम करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण मार्ग पर साफ सफाई न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सीईओ कैंटोनमेंट बोर्ड को नोटिस देने को निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने अटल चौक स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा की उचित साफ सफाई कराने तथा अतिक्रमण हटाने को नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया। स्टेशन मार्ग पर दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने तथा सीमारेखा तय करने तथा स्टेशन मार्ग की मरम्मत के निर्देश दिए तथा उक्त सभी कार्यों को कराए जाने हेतु कैंटोनमेंट बोर्ड , पीडब्ल्यूडी, नगर निगम तथा कैंट रेलवे के अधिकारियों की समन्वय बैठक कर कार्य योजना बना कर अवगत कराए जाने हेतु कड़े निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *