नई दिल्ली, 12 दिसंबर। गुप्त मतदान 2024 में निर्धारित मत प्रतिशत प्राप्त करने के उपरान्त नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज संघ एवं नार्थ सेन्ट्रल रेलवे मेन्स यूनियन के महामंत्री को मुख्य कार्मिक अधिकारी द्वारा मान्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
रेलवे बोर्ड के पत्र दिनांक 30.08.2024 द्वारा यूनियनों को मान्यता प्रदान करने हेतु गुप्त गतदान चुनाव का नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसके तहत वोटिंग की प्रक्रिया दिनांक 04.12.2024 से 06.12.2024 को सम्पन्न हुई। चुनाव की मतगणना दिनांक 12.12.2024 को सम्पन्न हुई। मुख्यालय एवं उत्तर मध्य रेलवे के मण्डलों एवं कारखाना में 226 मतगणना कार्मिकों द्वारा मतगणना सम्पन्न कराई गई।