सीनियर डिस्ट्रिक्ट खो-खो चैम्पियनशिप (बालक एवं बालिका) हेतु नामांकन 25 नवम्बर तक

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा। यू.पी. खो-खो एसोसिएशन (खो-खो इंडिया से मान्यता प्राप्त) के तत्वावधान में जिला खो-खो एसोसिएशन, आगरा द्वारा सीनियर डिस्ट्रिक्ट खो-खो चैम्पियनशिप (बालक एवं बालिका) का आयोजन 29 नवम्बर 2025 को होली लाइट पब्लिक स्कूल, लड़ामदा, आगरा में किया जाएगा। विद्यालय के डायरेक्टर  रवि नारंग ने बताया कि विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

जिला खो-खो संघ, आगरा के अध्यक्ष  प्रथम दंडोतिया एवं सचिव  शकील खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे, जिनका पंजीकरण जिला संघ में किया गया है। जिन खिलाड़ियों का पंजीकरण अभी तक नहीं हुआ है, वे अंतिम तिथि 25 नवम्बर 2025 तक अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। अन्य जानकारी हेतु टेक्निकल चेयरमैन गजेन्द्र सिंह दिनकर एवं आनंद बघेल से निम्न मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है—  📞 7037010030, 8859872786

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *