व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण कराये जाने हेतु नवीन लक्ष्य 19868 निर्धारित

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 19 जून।  मुख्य विकास अधिकारी  ए0 मनिकन्डन की अध्यक्षता में आज जिला स्वच्छता समिति (ग्रामीण) समीक्षा की बैठक विकास भवन में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण कराये जाने हेतु नवीन लक्ष्य 19868 निर्धारित किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत विकासखण्डवार यथा- वित्तीय वर्ष 2023-24 में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु कुल लक्ष्य 8784 तथा व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु कुल लक्ष्य 19868 निर्धारित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विकासखंड पर एक प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट पीडब्ल्यूएमयू की स्थापना की जानी है तथा प्लास्टिक अपशिष्ट के समुचित निदान के लिए विकासखंड के अंतर्गत ग्रामों से प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्रित कर इस यूनिट के माध्यम से प्रतिबंधित किया जायेगा, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने 30 जून तक ग्रामों से प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्रित कर यूनिट के माध्यम से प्रतिबंधित कराने के निर्देश दिए। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत ओडीएफ प्लस हेतु 333 राजस्व ग्रामों में कार्ययोजना के सापेक्ष किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी, जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि चिन्हित ग्रामों में ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य कराते हुए संतृप्त कर आदर्श ओडीएफ प्लस ग्राम घोषित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद में चयनित 15 मॉडल ग्रामों में 04 ग्राम पंचायत मॉडल घोषित की गई है। बैठक में गोबरधन योजनान्तर्गत बायो गैस प्लांट निर्माण के सम्बन्ध में चर्चा की गई, जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि राधे राधे स्वयं सहायता समूह द्वारा सृजित बायो गैस से आटा चक्की चलाई जा रही है, जिससे कम दर पर पिसाई की जा रही है, इससे ग्राम की 05 हजार रूपये महीने आय हो रही है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बायो गैस प्लांट से आटा चक्की चलाये जाने का समय की जानकारी प्राप्त की, जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि बायो गैस प्लांट से आटा चक्की लगभग 5 से 6 घंटे कार्यशील रहती है। साथ ही उत्पन्न हो रही बिजली से गौशाला में आश्रित गौ-वंश हेतु पानी की पूर्ति की जा रही है।
बैठक में रेट्रोफिटिंग योजना अन्तर्गत निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में चर्चा की गई, जिसमें पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि मोबाइल फोन आधारित “पंचायत सहायक ऐप“ के माध्यम से सम्बन्धित ग्राम पंचायत के पंचायत सहायकों द्वारा रेट्रोफिटिंग सर्वे का कार्य किया जा रहा है तथा सर्वे का अद्यतन प्रगति ऑनलाइन देखा जा सकता है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सर्वे का कार्य ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी  आदिश मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *