आगरा, 15 जनवरी। नवागत क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्माने आज एकलव्य स्टेडियम में कार्यभार ग्रहण कर लिया। वे हाल ही में आरएसओ के पद पर पदोन्नत होकर बस्ती में आरएसओ बने थे। वहां से ये आगरा आकर आज बुधवार को आरएसओ का पदभार संभाल लिया। बताया जाता है कि उनको अलीगढ़ आरएसओ का भी पदभार अतिरिक्त रूप में सौंपा गया है।
गत 31 दिसंबर को अनिल कुमार के आरएसओ पद से रिटायर होने के पश्चात यहां का आरएसओ का पद खाली चल रहा था। जिला क्रीड़ा अधिकारी सविता श्रीवास्तव फिलहाल प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाल रही थीं। नवागत आरएसओ संजय शर्मा वालीबाल के अच्छे खिलाड़ी और कोच रहे हैं। नवागत आरएसओ संजय शर्मा का स्टेडियम में कार्यालय अधीक्षक मुकेश अग्रवाल, कोच हरदीप सिंह हीरा आदि के द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।
