आगरा, 9 जनवरी। आगरा वेटरंस क्रिकेट एसोसिएशन ने आज गुरुवार को राधा बल्लभ इण्टर कालेज शाहगंज,आगरा पर टी शर्ट लॉन्चिंग समारोह आयोजित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राजेश मिश्रा ने बताया कि आगरा वेटरन्स क्रिकेट टीम प्री क्वॉटर फाइनल मैच खेलने के लिए शुक्रवार को गोरखपुर रवाना हो रही है। इसके लिए टीम को नई किट प्रदान की गई हैं।
लॉन्चिंग समारोह में मुख्य अतिथि नरेंद्र कुमार जेठा भाई, देवेश जायसवाल ने नई किट लांच की। कार्यक्रम का संचालन गिरजेश तिवारी ने किया।
टीम इस प्रकार से है- अजय कदम (कप्तान), धीरज शर्मा, गिरजेश तिवारी, अंशु मित्तल ,अमित शर्मा, जुगल शर्मा, कौशल शर्मा, हरवीर सिंह बंटी, विनोद, जावेद शमीम, अर्पित राघव, जयवीर सिंह, हरीश बिष्ट, सुमित त्रेहान, विनय शर्मा