राजकीय इंटर कालेज बना नेहरू हाकी का उपविजेता
आगरा, 6 अगस्त। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर जनपदीय माध्यमिक विद्यालय बालक एवं बालिका नेहरू हॉकी प्रंतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ आशाराम राम निवास इं का के प्रधानाचार्य मेंहदी हसन द्वारा किया गया।
-बालक वर्ग अंडर 17 वर्ष के पहले मैच में कैंट इं का ने एमडीजैन इंका को 2-0 से हराया। फाइनल में कैंट इं का ने राजकीय इं को पेनल्टी शूटआउट में 3-0 से हराया।
-बालिका वर्ग में कैंट इं का विजेता रहा। बालक वर्ग अंडर-15 वर्ष में एमडी जैन विजेता रहा।पुरस्कार वितरण कैंट इं का की प्रधानाचार्या श्रीमती नीरथ श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनपदीय क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल, हिमांशु शर्मा, ललित पराशर, प्रशांत शुक्ला आदि उपस्थित थे । प्रतियोगिता का संचालन हिमांशु शर्मा द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में अमृत व चंद्रशेखर थे।
बालिका वर्ग अंडर 17 वर्ष में 1 टीम ने,बालक वर्ग अंडर 17 वर्ष में 3 टीम ने व बालक वर्ग अंडर 15 वर्ष में 1 टीम ने प्रतिभाग किया।