24 घंटे में जवाब नहीं दिया तो होगी कार्रवाई
पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों की रोजाना समीक्षा के हैं निर्देश
एक – एक सप्ताह तक पोर्टल चेक नहीं कर रहे अधिकारी
आगरा। जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र संबंधी आवेदनों के निस्तारण में हीलाहवाली पर नगर निगम प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार ने चारों जोनल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। चेतावनी दी गई है कि यदि समयावधि में जवाब नहीं दिया गया तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को संस्तुति की जाएगी।
नगर निगम प्रशासन द्वारा जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र के त्वरित और समयबद्ध निस्तारण के लिए विशेष ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पोर्टल पर दर्ज सभी आवेदनों की जोनल अधिकारी प्रतिदिन समीक्षा करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी आवेदन में देरी न हो। लेकिन हाल ही में हुई समीक्षा में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पाया गया कि जिम्मेदार अधिकारी अपने दायित्वों में गंभीर लापरवाही बरत रहे हैं। जानकारी के अनुसार, जोनल अधिकारी छत्ता अवधेश कुमार के यहां 304 आवेदन, जोनल अधिकारी हरी पर्वत के यहां 444 आवेदन, जोनल अधिकारी लोहा मंडी चंद्रपाल सिंह के यहां 129 आवेदन और जोनल अधिकारी ताजगंज गजेंद्र सिंह के यहां 242 आवेदन पिछले सात दिनों से लंबित पड़े हैं।
इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए चारों अधिकारियों को नोटिस जारी कर 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं। निगम प्रशासन का कहना है कि आवेदनों का समय पर निस्तारण नागरिकों की प्राथमिक जरूरत है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
