आगरा, 27 सितंबर। देश की प्रख्यात सांस्कृतिक संस्था युवक बिरादरी (भारत) अपने स्वर्णिम वर्ष में राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन आगरा में 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक करने जा रही है। आयोजन आगरा कैंट स्थित ग्रान्ड होटल में होगा। जिसमें विभिन्न प्रांतों के लगभग सौ सदस्य भाग लेंगे।
कार्यशाला में नेतृत्व और दायित्व की क्षमताओं के अतरिक्त नृत्य, रंगमंच, लेखन, इतिहास की बारीकियों के ऊपर विशेष चर्चा होगी। प्रख्यात पर्यावरणविद डॉ देवेंद्र मेवाड़ी मुख्य अतिथि होंगे तथा प्रोफेसर अपूर्वानन्द उद्घाटन करेंगे । अन्य विषयों पर भाग लेने डॉ शिव दयाल , डॉ रमेश दीक्षित, स्वर क्रांति, ईश्वरी कुलकर्णी, आशुतोष शिर्के भी अपनी स्वीकृति प्रदान कर चुके हैं। आगरा की ऐतिहासिक प्रष्ठभूमि पर अरुण डंग अपने विचार रखेंगे।
वर्तमान में युवक बिरादरी के अध्यक्ष अभिनेता अभिषेक बच्चन और संयोजक पद्मश्री क्रांति शाह हैं । विदित है कि पूर्व में युवक बिरादरी आगरा में एक सुर एक ताल के वृहद कार्यक्रम के अतिरिक्त ‘भारत एक पुण्य तीर्थ ‘ विख्यात नृत्य नाटिका की प्रस्तुति ताज महोत्सव में चुकी है ।