आगरा, 2 अप्रैल। राजस्थान के कोटा शहर के युनीवर्सिटी स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के ऑडीटोरियम में 28 से 31 मार्च 2023 तक हुई 36वीं ऑफिसियल राष्ट्रीय सब-जूनियर एवं 5वीं कैडेट बालक एवं बालिका – फाइट एवं पूमसे ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में आगरा ताइक्वान्डो के खिलाडियों ने उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से प्रतिभाग करते हुए 1 रजत व 2 कांस्य पदक सहित कुल 3 पदक जीतकर आगरा जिले का नाम रोशन किया।
विजेता खिलाडी इस प्रकार हैः- .एश्वर्या प्रभा राज ने कैडेट बालिका वर्ग,अण्डर 55 कि0ग्रा0 भार वर्ग में रजत पदक जीता।
एश्वर्या आगरा सीमेक्स इण्टरनेशनल स्कूल,कालिन्दी विहार की कक्षा-8 की छात्रा हैं व श्री हंसराज हंस व श्रीमती सुमन की सुपुत्री हैं।
तास्वी ने कैडेट बालिका वर्ग,अण्डर 59 कि0ग्रा0 भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। तास्वी आगरा सीमेक्स इण्टरनेशनल स्कूल, कालिन्दी विहार की कक्षा-7 की छात्रा हैं व पिता श्री संजीत सिंह व माता श्रीमती राखी की सुपुत्री हैं। भाविनी ने सब-जूनियर बालिका वर्ग के अण्डर 16 कि0ग्रा0 भार वर्ग में कांस्य पदक जीता।
भाविनी आगरा सेन्ट जोर्जेज स्कूल यूनिट-2 की कक्षा-1 की छात्रा हैं व श्री प्रेम पाल सिह व श्रीमती रूबी की सुपुत्री हैं।उपरोक्त तीनों खिलाड़ियों के प्रशिक्षक शिवम कुमार गुप्ता हैं व यूनिवर्सल ताइक्वान्डो एकेडेमी पर ताइक्वान्डो मार्शल आर्ट का गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं हैं।
आगरा वापस लौटने पर आगरा के विजेता खिलाड़ियों का यूनिवर्सल ताइक्वान्डो एकेडेमी पर ताइक्वान्डो खिलाड़ियों एवं अभिवावकों द्वारा फूलमालाएं पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा. एमसी शर्मा,सचिव पंकज शर्मा व सीईओ संगीता शर्मा ने अपनी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।