आगरा, 19 जुलाई। स्वामी बाग स्कूल,दयालबाग के मैदान पर ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा द्वारा सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर दोहरा स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियो माधव गौतम एवं अनुष्का यादव व कांस्य पदक विजेता अर्जुन चौधरी को पदक,माला, पहनाकर एवं 1-1 टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के हरिद्वार शहर के प्रेम नगर आश्रम के इंडोर हॉल में खेली गई 42वीं ऑफिसियल राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में माधव गौतम एवं अनुष्का यादव ने 1-1 स्वर्ण पदक व अर्जुन चौधरी ने 1 कांस्य पदक जीता था । माधव गौतम ने सब- जूनियर बालक अंडर 23 किलो ग्राम भार वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल में पंजाब के खिलाड़ी को 2-0 से,
फाइनल में आसाम के खिलाड़ी को 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीतकर आगरा उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया था ।
-अनुष्का यादव ने 55 किलो ग्राम भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड की खिलाड़ी को 2-1 से, सेमी फाइनल में झारखंड की खिलाड़ी को 2-0 से, फाइनल में बिहार की खिलाड़ी को 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीतकर आगरा उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया था । जबकि अर्जुन चौधरी ने जूनियर बालक अंडर 59 किलो ग्राम भार कांस्य पदक जीता था । माधव गौतम एवं अनुष्का यादव को स्वर्ण पदक जीतने एवं अर्जुन चौधरी के कांस्य पदक जीतने पर सम्मानित करते हुए ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एम सी शर्मा,महासचिव एवं इंटरनेशनल मास्टर पंकज शर्मा,सी ई ओ संगीता शर्मा, हुकुम सिंह व निधी गौतम सहित समस्त साथी खिलाड़ियों ने अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी ।