माध्यमिक तैराकी में नेशनल मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजेता, दूधाधारी उपविजेता रहा

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 27 अगस्त। एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम,सदर बाज़ार के तरणताल में  67वीं अण्डर 14,17 व 19 वर्ष बालक एवं बालिका माध्यमिक विद्यालयी आगरा जनपदीय तैराकी प्रतियागिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग मे सर्वाधिक 39 अंक लेकर नेशनल मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजेता रहा जबकि उपविजेताः-महात्मा दूधाधारी इंटरकालेज नगला विष्णु रहा।
बालिका वर्ग में केवल एक टीम ने ही प्रतिभाग किया । अतः वह राजकीय हाईस्कूल जारूआ कटरा विजेता रही।उपरोक्त प्रतियोगिता में 14 बालक व 1 बालिका टीम सहित कुल 15 टीमों के 50 से अधिक तैराक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उदघाटन संयोजक प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार भारती व मण्डलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार ने किया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण डा. चतुर सिंह ढ़ागुर व चौ. हरपाल सिंह चाहर ने किया। इस अवसर पर संजय नेहरू,बिजेन्द्र सिंह सोलंकी,पंकज शर्मा,उपमा सिंह,पंकज कुमार,मनमोहन सिंह चाहर,पूनम राठौर,पवन परमार,मनीष उपाध्याय,विनोद सिकरवार,प्रमोद चौहान,कुलदीप सिंह दीपक भदौरिया,पुष्पेन्द्र सिंह,जोगेन्द्र सिंह चाहर,कु0रचना चौधरी,अवनीष मलिक आदि उपस्थित रहे। निर्णायकों में राजेश गुप्ता,रवि प्रकाश व सौरभ सिंह आदि रहे।
प्रतियोगिता का संचालन बिजेन्द्र सिंह सोलंकी व केपी सिंह यादव ने किया।
प्ररिणाम इस प्रकार रहेंः-
अण्डर 14 वर्ष
50 मी0 फ्रीस्टाइल  –
प्रथम- नरेन्द्र – नेशनल मॉडल स्कूल
द्वितीय- ब्रहम्मानन्द -नेशनल मॉडल स्कूल।
100 मी0 फ्रीस्टाइल –
प्रथम- ब्रहम्मानन्द – नेशनल मॉडल स्कूल
द्वितीय- नरेन्द्र -नेशनल मॉडल स्कूल
50 मी0 बैक स्ट्रोकः-
प्रथम- नरेन्द्र – नेशनल मॉडल स्कूल
द्वितीय- ब्रहम्मानन्द -नेशनल मॉडल स्कूल
अण्डर 17 वर्ष
50 मी0 फ्रीस्टाइल-
प्रथम- अभिषेक कुमार – महात्मा दूधाधारी
द्वितीय- योगेन्द्र -नेशनल मॉडल स्कूल
100 मी. फ्रीस्टाइल-
प्रथम- अभिषेक कुमार – महात्मा दूधाधारी
द्वितीय-राज दुबे -डा0कर्ण सिंह इ0का0
50 मी0 बैक स्ट्रोकः-
प्रथम- योगेन्द्र -नेशनल मॉडल स्कूल
द्वितीय- राज दुबे -डा. कर्ण सिंह इं0का0
अण्डर 19 वर्ष
50 मी0 फ्रीस्टाइल-
प्रथम- अनुराग धनगर – एम0डी0जैन
द्वितीय- पंकज चौहान -माता प्रेमलता तिवारी,दयालबाग
100 मी फ्रीस्टाइल-
प्रथम- पंकज चौहान -माता प्रेमलता तिवारी,दयालबाग
द्वितीय-अजीत -बी0बी0एल0 इ0का0
50 मी0 बैक स्ट्रोकः-
प्रथम- अनुराग धनगर – एम0डी0जैन
द्वितीय- पंकज चौहान -माता प्रेमलता तिवारी,दयालबाग
विजेता बालिका वर्गः-राजकीय हाईस्कूल,जारूआ कटरा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *