
भदोही, 21 दिसंबर। राष्ट्रीय आविष्कार के अंतर्गत आज खंड शिक्षा अधिकारी डीघ भदोही द्वारा एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय आविष्कार परीक्षा 2025 में हुए टॉप 100 बच्चों को IICT भदोही एवं सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी का भ्रमण कराया गया।
IICT भदोही में बच्चे एक्सपोजर विजिट में टेक्सटाइल एवं कालीन के बारीकियों को देखा और समझा कि किस प्रकार से धागे का निर्माण धागे की पेंटिंग एवं कालीन की किन-किन विधियों द्वारा कैसे-कैसे कालीन का निर्माण किया जाता है ।उनकी बारीकियां को बहुत ही ध्यान से देखा और वहां कार्यरत कार्मिक द्वारा विशेष रूप से एक-एक पॉइंट का विवरण दिया और जो भी इंस्ट्रूमेंट थे और उनके क्या कार्य है और कैसे कार्य करता है पूरा कैंपस को दिखाया और बच्चों को बारीकियों से समझाया।
एक्सपोजर विजिट का खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया उक्त विजिट में ARP मुस्ताक अहमद अंसारी, श्री प्रकाश तिवारी रवि शंकर यादव, योगेश कुमार चौरसिया के साथ शेर सिंह नोडल शिक्षक संकुल, सिद्धार्थ यादव, संजय कुमार पांडे, पुष्पा यादव ,पल्लवी जायसवाल, साधना तिवारी ,नीलेश तिवारी एवं पटल सहायक राजेंद्र कुमार बच्चों के साथ एक्स्पोज़र विजिट को संपन्न कराया।
