आगरा, 5 मई। नेशनल चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एण्ड कोमर्स उत्तर प्रदेश , आगरा द्वारा कमला नगर स्तिथि जनक पार्क,आगरा मै मुख्यातिथि अपर जिलाधिकारी धीरेन्द्र सिंह और उनकी टीम के सानिध्य मै अध्यक्ष अतुल गुप्ता के अध्यक्षता में मतदान जागरूकता शिविर का आयोजन किए गया।नेशनल चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एण्ड कोमर्स के पूर्व अध्यक्ष गण,पदाधिकारियों सहित सेल चेयरमैन,कार्यसमिति सदस्यों के अलावा स्थानीय पार्षद प्रदीप अग्रवाल और गडमान्य नागरिकों को मोजूदगी रही।इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक द्वारा मतदान जागरूगता का संदेश दिया गया।
