आगरा, 31 जुलाई। स्वर्गीय श्री राम सिंह सिकरवार और श्री सुंदर सिंह की स्मृति में स्थानीय किशोर मैरिज होम में श्रीमद् भागवत सप्ताह श्री रमन बिहारी सेवा संस्थान वृंदावन धाम से पधारे परम पूज्य आचार्य कुलदीप कृष्ण जी महाराज के मुखारविंदु से भागवत पाठ आज छठवे दिवस श्री सुदामा चरित, शुक देव पूजन और विदाई दृष्टांत प्रस्तुत किया गया। आज सैकड़ो महिलाओं पुरुषो ने धर्म लाभ प्राप्त किया । इस अवसर पर भाजपा नेता महाराज सिंह राजपूत,संदीप परिहार जनसत्ता दल के शिक्षक सभा के अध्यक्ष विपिन सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।परीक्षित नारायण सिंह और लक्ष्मी देवी ने अतिथिगण का आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम की व्यवस्था विमल सिकरवार ,आदित्य सिंह सिकरवार, उदित शर्मा , रजत और विजेंद्र सिकरवार में ने संभाली l