भदोही, 26 दिसंबर। नर सेवा नारायण सेवा। इस सिद्धांत को मानते हुए भदोही के ग्राम परशुरामपुर में पूर्व सैनिक द्वारा गांव के गरीबों को ठंड से बचाने के प्रयास लगातार किये जा रहे हैं। वे विगत कई वर्षों से गरीब और असहायों को कंबल वितरण करते आ रहे हैं। जिससे कि भीषण सर्दी में ये अपनी जान बचा सकें। सेना में रहकर देश की सेवा करने वाले फौजी को नर सेवा करने में बहुत ही आनंद की प्राप्ति होती है। वे कहते हैं कि वे यह कंबल वितरण कार्यक्रम आगे भी जारी रखेंगे।
गत वर्षों के भांति इस वर्ष भी ग्राम परशुरामपुर में पूर्व सैनिक लक्ष्मी नारायण यादव उर्फ गोरखनाथ द्वारा, गरीबों और असहायों को कंबल वितरित किये गये। इस अवसर पर फौजदार यादव, राधेश्याम यादव,अशोक कुमार यादव, जीत नारायण पांडे, नंदलाल गौतम, राकेश प्रकाश, सिद्धार्थ, जय चंद, दशरथ, जय राम, गौतम गांव एवं आस-पास के ग्रामीण एवं वार्ड नंबर 16 की समाज सेवा टीम उपस्थित रही ।