आगरा, 8 मई। 03 से 05 मई 2024 तक मोदी नगर (गाजियाबाद) में उत्तर प्रदेश राज्य जूनियर बालक एवं बालिका तथा मास्टर पुरुष एवम महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l उपरोक्त प्रतियोगिता में आगरा की मास्टर खिलाड़ी नम्रता गौतम द्वारा स्वर्ण पदक प्राप्त कर आगरा का नाम रोशन किया l तथा उपरोक्त प्रतियोगिता के आधार पर ही उत्तर प्रदेश राज्य महिला एवं पुरुष मास्टर तथा जूनियर वालक एवम बलिका पावरलिफ्टिंग टीम का चयन भी किया जाएगा l जोकि आगामी माह जून में श्री गगानगर राजस्थान में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर बालक, बालिका एवं मास्टर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की पावरलिफ्टिंग टीम भाग लेगी l नम्रता गौतम के शानदार प्रदर्शन करने पर सुरेश महाजन देवेंद्र कुमार एवं नरेंद्र कुमार, श्रीमती नीलू धाकरे,डी एस धाकरे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सत्येंद्रेश्वरी किरन एवं गिरीश कुमार राष्ट्रीय खिलाड़ी सुभाष प्रताप अशोक कुमार भदोरिया सहितअन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त किया है l
