आगरा। युवाओं के सशक्तीकरण एवं सहभागिता द्वारा विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु पूरे देश में दिनांक 17.09.2025 से 02.10.2025 तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन विभिन्न राज्यों एवं विभागों द्वारा किया जा रहा है तत्क्रम में खेल विभाग के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम द्वारा नमो मैराथन नमो युवा रन का आयोजन दिनांक 21 सितम्बर 2025 को किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
उक्त प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को दिनांक 21 सितम्बर, 2025 को प्रातः 5.00 बजे स्टेडियम में, उपस्थित होना होगा तत्पश्चात प्रतिभागियों को चेस्ट नंबर वितरित करते हुये रेस का शुभारम्भ प्रातः 6.30 बजे सुनिश्चित किया जायेगा। प्रतिभागिता हेतु लिंक1LSpcOsJtX4/viewform?chromeless=1&edit requested=true पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। उक्त रेस का रूट इस प्रकार से है रेस स्टेडियम के मुख्यद्वार से प्रारम्भ होकर सदर पुलिस चौकी होते हुए नन्द टॉकीज चौराहा क्रास करते हुए होटल क्लार्क शिराज होते हुए फूल सैय्यद चौराहे से मुड़कर बसई चौकी चौराहा से मुड़कर अमर होटल होते हुए फूल सैय्यद चौराहा से मुड़कर नन्द टॉकीज चौराहा होते हुए सदर पुलिस चौकी से मामा चिकन रोड से होते हुए चौराहे से दांयी और मुड़कर प्रतापपुरा चौराहे से मुड़कर स्टेडियम पर सम्पन्न होगी। रेस महिला एवं पुरुष वर्ग में आयोजित होगी। पुरुष वर्ग की रेस 10 कि.मी व महिला की रेस 05 कि.मी. की होगी। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने दी।