आगरा, 3 दिसंबर। बार- बार नोटिसों के बाद भी गृहकर जमा न करने वाले बड़े बकायेदारों की सूची सार्वजनिक करने का निर्णय नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने लिया है। नगरायुक्त के आदेश उपरांत इसकी प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए आज सोमवार को नगर निगम मुख्यालय के बाहर और जोनल कार्यालय पर बड़े बकायेदरों की सूची चस्पा कर दी गयी हेै।
नगर आयुक्त के निर्देशन में जहां निगम की आय बढ़ाये जाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे वहीं कुछ पुराने और बड़े बकायेदार बार -बार नोटिस दिये जाने के बाद भी गृहकर जमा नहीं करा रहे हैं। इसके खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए नगरायुक्त ने अब इनके नाम सार्वजनिक करने के लिए नगर निगम कार्यालयों के बाहर इनके नामों की सूची चस्पा करने का निर्णय लिया है। नगरायुक्त के आदेश के बाद सूरसदन स्थित नगर निगम कार्यालय के बाहर बड़े और पुराने बकायेदारों की सूची चस्पा भी कर दी गई है। फिलहाल नगर निगम के चारों जोनल कार्यालयों के बाहर दस -दस बड़े बकायेदारों की सूची चस्पा करने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद अन्य बकायेदारों की सूची भी सार्वजनिक की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि इस समय गृहकर के रुप में 3,75,67.904 रुपयें बकाया चला आ रहा है। इसे वसूलने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। जिन बकायेदारों की सूची सार्वजनिक की जा रही है अगर उन्होंने बकाया गृहकर जमा नहीं कराया तो जल्द .
उनके खिलाफ खाता सीज और कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
—-गत सप्ताह ही 15 बकायेदारों के खाते किये गये हैं सील—-
अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी के अनुसार पिछले सप्ताह ही पन्द्रह बड़े बकायेदारों की खातों को सीज किया गया है। चारों जोनल अधिकारी द्वारा प्राप्त आख्यानुसार बैंक खाता सीज करने के लिए 18 सम्पत्तियों को चिंहित किया गया था जिनमें से लोहामंडी जोन के अंतरगत तीन सम्पत्तियों का भुगतान कर दिया गया । इसके बाद शेष बकायेदारों पर खाता सीज की कार्रवाई अमल में लाई गयी थी।
—होटल और मैरिज होम के खिलाफ भी कार्रवाई जल्द —-
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के होटल, मैरिजहोम, हॉस्पीटल के संचालक भी हैं जिन्होंने निगम को टेैक्स जमा नहीं कराया है। नगरायुक्त ने ऐसे लोगों की भी सूची बनाकर उन पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
जो पुराने और बड़े बकायेदार गृहकर जमा नहीं करा रहे हैं उनसे वसूली के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। असुविधा से बचने के लिए सभी बकायेदार समय से अपना टैक्स नगर निगम को जमा कराएं।
अंकित खंडेलवाल
नगर आयुक्त नगर निगम