आगरा, 19 मार्च। खेल निदेशालय उप्र खेल भवन लखनऊ के निर्देशानुसार प्रदेशीय ओपन आमंत्रण सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता 19 से 21 मार्च, एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा पर आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि नेत्रपाल सिंह, पूर्व अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक / सचिव जिला कुश्ती संघ आगरा को सुनील चन्द्र जोशी क्रीडाधिकारी आगरा मण्डल ने बुके देकर हार्दिक स्वागत किया तथा सुश्री कल्पना चौधरी एथलेटिक्स प्रशिक्षिका ने बैज लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों को आशीष वचन दिये गये। इस अवसर पर मनीष दिवाकर, हरदीप सिंह, श्रीमति शशी प्रभा, शकील खान, सचिव जिला कबड्डी संघ आगरा, मनीष कुमार वर्मा, योगेश कुमार वर्मा, श्रीमती सुमन, हेमन्त भारद्वाज आदि खेल प्रेगी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया है। प्रतियोगिता का पहला मैच मुज्जफरनगर बनाम आजमगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें मुज्जफरनगर 44-27 से विजेता रहा। प्रतियोगिता का दूसरा मैच बागपत बनाम मिर्जापुर के मध्य खेला गया जिसमें मिर्जापुर 34-30 से विजेता रहा। प्रतियोगिता का तीसरा मैच वाराणसी बनाम गाजीपुर के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी 42-28 से विजेता रहा। निर्णायकों में रामप्रसाद पाल, कु० अंजनी वर्मा, मो० अकरम, अनिल कुमार, माया राय, कु० राजश्री, सुनील कुमार श्रीवास्तव, पी. के. पाण्डेय, अश्वनी, विक्रम रहे।