आगरा।29 जनवरी से 01 फ़रवरी 2024 तक कर्नाटक प्रदेश के शिमोगा शहर में स्कूल गैम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित होने वाली 67वीं एस जी एफ़ आई (अंडर-19 वर्ष) राष्ट्रीय बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता हेतु आगरा के महाकवि सूर स्मारक इण्टर कालेज, रूनकता की कक्षा-12 की छात्रा मुस्कान का चयन उत्तर प्रदेश की बालिका वॉलीबॉल टीम में हुआ है।मुस्कान का चयन जनपद,मंडल एवं प्रदेश की प्रतियोगिता में उनके द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
मुस्कान के उत्तर प्रदेश की टीम में चुने जाने पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आर पी शर्मा,ज़िला विद्यालय निरीक्षक, आगरा दिनेश कुमार, प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार लवानियाँ,डॉ अनिल वशिष्ठ,डॉ यतेन्द्र पाल सिंह,श्वेता चारग,पंकज शर्मा, अनिल कुमार, रीनेश मित्तल,पंकज कुमार,संजय नेहरू,केपी सिंह,शिखा झींगरन,गोविंद सिंह,सौरभ सिंह,सौरभ गुप्ता,सोबरन सिंह,संदीप परिहार,राम प्रकाश यादव आदि ने अपनी हार्दिक बधाई दी है एवं विजयी होने की कामना की है।