जयपुर का मुर्लीपुरा बना श्री वृंदावन धाम, 9 से 15 जनवरी तक होगी श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश

जयपुर – श्रीकृष्ण कन्हैया की मधुर मुरली की गूंज से मुर्लीपुरा क्षेत्र इन दिनों वृंदावन धाम की अनुभूति करा रहा है। मुर्लीपुरा, जयपुर में 9 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक भव्य श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया जा रहा है।

हरिनाम संकीर्तन सेवा आगरा के श्याम भोजवानी ने बताया, इस पावन अवसर पर श्रीधाम वृंदावन की सुप्रसिद्ध कथाप्रवक्ता पं गरिमा किशोरी जी अपने श्रीमुख से श्रीमद् भागवत महापुराण की अमृतमयी कथा का रसपान कराएंगी। कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्त प्रह्लाद, ध्रुव, गोवर्धन लीला, रासलीला सहित भागवत के दिव्य प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया जाएगा। कथा का समय प्रतिदिन प्रातः 10 से दोपहर 1 तक निर्धारित किया गया है, जिसका सीधा प्रसारण गरिमा किशोरी जी के यूट्यूब और फेसबुक पेज पर किया जाएगा। आयोजन स्थल को सुंदर धार्मिक साज सज्जा से सजाया जाएगा, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय और आध्यात्मिक बन जाएगा।
आयोजकों के अनुसार, यह कथा सप्ताह समाज में धर्म, संस्कार और आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने का अनुपम अवसर होगा। यह पावन आयोजन जेठवानी परिवार, मुर्लीपुरा (जयपुर) के सौजन्य से संपन्न हो रहा है। क्षेत्र के समस्त धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस दिव्य श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का पुण्य लाभ प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *