सीवर सफाई में हुई मृत्यु मामले में मुआवजा न देने पर नगरनिगम अधिकारियों को फटकार लगायी

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 23 जून। उपाध्यक्ष राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, भारत सरकार श्रीमती अर्चना पंवार की अध्यक्षता में आज न्यू सर्किट हाउस सभागार में सफाई कर्मचारियों के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिसमें उपाध्यक्ष ने कमला नगर की घटना का संज्ञान लेते हुए श्री चन्द्र की 17 मई 2023 को सीवर की सफाई में हुई मृत्यु के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुए एफआईआर दर्ज न करने तथा रू0 10 लाख की आंशिक सहायता राशि प्रदान न करने पर नगर निगम के अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल मुआवजा प्रदान करने के साथ ही उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीवर के टैंक खुलते ही एमएस एक्ट लागू हो जाता है। इसके साथ ही उन्होंने सफाई कर्मचारियों का वेतन 01 से 07 तारीख के बीच में निर्गत करने हेतु नगर निगम के अधिकारी को निर्देश दिया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को रेन कोट, आई कार्ड में बल्ड गु्रप का अंकन तथा पीएफ खाता की पासबुक और उनके स्वास्थ्य की जांच ससमय कराने के निर्देश दिया। उन्होंने महिला व पुरूष सफाई कर्मचारियों के लिये चेंजिंग रूम, कालोनी, सामूहिक बीमा व सामुदायिक भवन आदि नगर निगम व नगर पंचायत आदि में स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मृतक आश्रित सफाई कर्मचारियों के सभी फंड समय से उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक में समाज कल्याण विभाग द्वारा बताया गया कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु पांच लोगों की टीम बनाकर 50 हजार का अनुदान राशि उपलब्ध करायी जाती है, जिस पर मा0 उपाध्यक्ष महोदया ने जनकल्याणकारी योजनाओं का कैम्प लगाकर प्रचार प्रसार कराये जाने हेतु निर्देशित किया, ताकि समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल, अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,जेडएसओ व सफाई कर्मचारी आदि सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *