फतेहाबाद रोड और खंदारी क्षेत्र में में कार्रवाई, डाग और कैटल कैचर टीमें रहीं सक्रिय, दो दर्जन से अधिक कुत्ते और गोवंश पकड़े गए
आगरा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगरा आगमन से पहले नगर निगम ने शहर की प्रमुख सड़कों पर सफाई, सुरक्षा और सौंदर्यीकरण को लेकर विशेष अभियान चलाया। मंगलवार को नगर निगम की डॉग कैचर और काउ कैचर टीम ने फतेहाबाद रोड स्थित होटल ग्रैंड मरकज और खंदारी कैंपस क्षेत्र में सक्रिय रहकर दो दर्जन से अधिक कुत्तों और गोवंश को पकड़ा। पकड़े गए गोवंश को नगर निगम की ओर से गोशाला में शिफ्ट किया गया, जबकि कुत्तों को एबीसी (एनिमल बर्थ कंट्रोल) सेंटर भेजा गया है। खंदारी चौराहे पर मंदिर के निकट अवैध रूप से बनाई गई एक दीवार को भी नगर निगम ने ध्वस्त कराया।
अभियान के तहत आवारा पशुओं और कुत्तों की धरपकड़ के अलावा नगर निगम के प्रवर्तन दल ने भी फतेहाबाद रोड से लेकर खंदारी चौराहा और खंदारी कैंपस तक सड़क किनारे अव्यवस्था फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान झुग्गी-झोपड़ी, अवैध रूप से लगाए गए काउंटर, ठेला-खोमचा, और अनधिकृत बोर्ड-बैनर हटाए गए तथा जब्त किए ।