आगरा, 11 दिसंबर। सर्दी का मौसम आते ही सड़क किनारे फुटपाथों पर सामान रखकर बेचने वालों की बाढ़ सी आ गयी है। फतेहाबाद रोड, पालीवाल पार्क और एमजी रोड पर सुबह से ही रजाई गद्दे, कांच की पॉटरी,चमड़े का सामान और कंबल आदि बेचने वालों की कतारें दिखााई देने लगती हैं। इन दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी है। बुधवार को भी दुकानें सजने के साथ ही नगर निगम प्रवर्तन दल ने सक्रिय होकर सभी दुकानदारों को फुटपाथों से हटवा दिया। चेतावनी दी गई है कि यदि किसी ने सार्वजनिक स्थल या फुटपाथ पर दुकान लगाई तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
मंडलायुक्त ने मुख्य मार्गों और बाजारों से अतिक्रमणकारियों को हटाये जाने के सख्त निर्देश दिये हैं। इसी के अनुपालन में नगर निगम प्रशासन का अतिक्रमणकारियों पर रोजाना डंडा चल रहा है। बुधवार को सुबह से ही सक्रिय हुए प्रवर्तन दल ने फतेहाबाद रोड पर रमाडा होटल तक सड़क किनारे फुटपाथों पर रजाइ्र गद्दे, चमड़े के सामान और कांच की पॅाटरी आदि की दुकानें लगाने की कोशिश कर रहे दुकानों को खदेड़ कर फुटपाथों को साफ करा दिया। शाम के समय प्रवर्तन दल ने आरपीएफ के साथ मिलकर आगरा कैंट स्टेशन के आसपास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर दर्जनों की संख्या में ठेल धकेल, खोखे और टेपू वालों को हटवाकर रास्ते को साफ कराया।