आगरा, 16 दिसंबर । सड़कों के किनारे फुटपाथों पर अतिक्रमण कर सामान बेचने वाले दुकानदारों पर नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। अल सुबह से ही सक्रिय होने वाली नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम वाहनों से सामान उतारते ही दुकानदारों को खदेड़ रही है। कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। मंडलायुक्त के आदेश के बाद अतिक्रमण पर लगातार नगर निगम कार्रवाई कर रहा है। इसके बावजूद रेहड़ी ठेली वालों के अलावा जमीन पर सामान रखकर रजाई गददे, कपड़े, जूते और चमड़े के बैग आदि बेचने वाले फुटपाथों पर अपनी दुकानें संजाने के प्रयास कर रहे हैं।
नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम भी सुबह से ही मुस्तैद होकर कार्रवाई कर रही है। सोमवार सुबह ही जैसे ही दुकानदारों ने लोडरों से सामान उतार कर पालीवाल पार्क स्थित फुटपाथों पर रखना प्रारंभ किया प्रवर्तन दल कार्रवाई में जुट गया। सामान जमीन पर रखते ही पुनः लोडरों में लदवा कर दुकानदारों वहां से भेज दिया। कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। इसके अलावा सोमवार को संजय पैलेस स्थित शहीद पार्क के आसपास से लगभग बीस और भावना टावर सिकंदरा के आसपास कार्रवाई कर दो दर्जन से अधिक ठेल धकेलों को हटवाया गया।
