आगरा, 20 मई। नगर निगम के कर्मचारी अब घर घर जाकर सफाई का महत्व बताएंगे। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर महानगर के सभी वार्डों में इस प्रकार का अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर आयुक्त ने बताया कि पहले चरण में शहर के पच्चीस वार्डों में सफाई इंस्पेक्टर घर घर जाकर लोगों से मुलाकात कर उन्हें सफाई के प्रति जागरूक करेंगे। गीला और सूखा कचरा अलग अलग डिब्बों में रखने, घरों में डस्टविन रखने और अपने आसपास जैसै पार्क आदि में सफाई के अलावा उन्हें घर ही कम्पोस्ट खाद बनाकर उसे उपयोग करने के बारे में बताएंगे। इस दौरान जो भी लोग कंपोस्ट खाद बनाने के लिए इच्छुक दिखाई देगा उसे नगर निगम अपेक्षित सहयोग भी प्रदान करेगा। इस प्रकार का अभियान प्रत्येक वार्ड में तीन तीन दिन चलाया जाएगा। अभियान को दो सप्ताह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सभी सफाई इंस्पेक्टर रोजाना शाम को अपनी रिपोर्ट सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम को देंगे। इस कार्य में जो भी हीलाहवाली करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।