नगर निगम बाबरपुर में अपनी 250 एकड़ भूमि खाली कराएगा, नालों में कतरन फेंकने वालों का होगा चालान: नगरायुक्त

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

 नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने निरीक्षण कर दिये आदेश
आगरा, 18 मई। नगर निगम बाबरपुर में अपनी ढ़ाई सौ एकड़ भूमि को खाली कराएगा। इस भूमि पर लोगों ने कच्चे एवं पक्के निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने उक्त भूमि का तकनीकि सर्वे कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। सर्वे कराने के उपरांत निगम यहां से अवैध कब्जे हटाने के लिए कार्रवाई करेगा।
नगरायुक्त ने आज दोपहर इस भूमि का निरीक्षण भी किया। इससेक पूर्व वे खतैना स्थित नाले का निरीक्षण करने पहुंचे। नाले की सफाई चल रही थी। उसमें चमडे़ की कतरन भरी थी। नाले से निकल रही सिल्ट को हटाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सिल्ट के कारण लोगों को दिक्कत हो रही है। इसके बाद वे टांसफर स्टेशन राजनगर को देखने पहुंचे। वहीं स्थित फ्लावर प्लांट को देखने पहुंचे वहां की स्थिति ठीक न होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए संचालन कर्ता फर्म इंडियन एग्रो को इसे ठीक से चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर तीन दिन में स्थिति में सुधार न हो तो इनका अनुबंध निरस्त कर दिया जाए। टृांसफर स्टेशन राजनगर में खराब पड़े वाहनों को देखकर हटाये जाने के निर्दंेश देते हुए ठीक से रंगाई पुताई कराने को निर्देश के साथ ही कार्यदायी संस्था पर जुर्माना लगाने के निदेश दिये। राजनगर रेलवे लाइन के पास नाले पर किये गये अतिक्रमण को दो दिन में हटाने के निर्देश भी उन्होंने दिये। तोता का ताल पर राजामंडी स्टेशन के पीछे स्थित नाले का भी उन्होंने निरीक्षण किया। रवि हॉस्पीटल के नीचे बनी नाले की पुलिया की सफाई के भी निर्देश उन्होंने दिये। मदिया कटिया रोड पर हरित बेल्ट की सफाई कराने के भी निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, अधिशासी अभियंता रविन्द्र कुमार सिंह,जोनल अधिकारी लोहामंडी अखिलेश, जेडएसओ राजीव बालियान भी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *