बरसात में करंट आदि से अप्रिय घटनाओं का खतरा, निगम ने ठेल-ढकेल वालों और नागरिकों से की विधुत पोलों से दूरी बनाने की अपील
आगरा। विधुत पोलों के सहारे खड़े होकर दुकानें और ठेल-धकेल लगाने वालों पर नगर निगम प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। शहर के प्रमुख बाजारों और रोड डिवाइडरों पर लगे स्ट्रीट लाइट पोलों के आसपास लोग दुकानें सजाकर बैठ जाते हैं। इसके चलते न केवल भीड़भाड़ बढ़ती है, बल्कि ट्रैफिक अव्यवस्था भी होती है। बरसात में करंट आदि का भी खतरा रहता है।
नगर निगम के मुख्य अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिक) अजय कुमार राम ने बताया कि बरसात के मौसम में पोलों के आसपास भीड़भाड़ और दुकानों की मौजूदगी लोगों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकती है। करंट आने की स्थिति में कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। उन्होंने कहा कि पोलों के सहारे दुकान लगाने वालों और वहां पंचायत करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
राजामंडी, रुई की मंडी, टेढ़ी बगिया, बिजली घर, रावत पाड़ा, आवास विकास, शास्त्रीपुरम, बोधला, सिकंदरा और बेलनगंज जैसे भीड़भाड़ वाले तमाम अन्य क्षेत्रों में दुकानदार पोलों के सहारे दुकानें लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं। इन इलाकों में स्ट्रीट लाइट पोलों और डिवाइडरों पर अस्थायी दुकानों की भरमार रहती है, जिससे वहां जाम की स्थिति बनती है और राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
मुख्य अभियंता ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे विधुत पोलों से दूरी बनाए रखें। बरसात के दौरान गीली जमीन पर पोलों के पास खड़ा होना खतरनाक साबित हो सकता है। निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।