ट्रांसपोर्ट नगर में नालों की सफाई के लिए नगर निगम चलायेगा अभियान

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। ट्रांसपोर्ट नगर में नगर निगम नालों की सफाई के लिए अभियान चलाएगा। यहां के कारोबारियों ने गत दिवस जिलाधिकारी से मिलकर नालों की सफाई न होने की समस्या से उन्हें अवगत कराया था। इसे गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अधिकारियों को ट्रांसपोर्ट नगर की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने ट्रांसपोर्ट नगर का दौरा कर कारोबारियों की समस्याएं जानीं। इस दौरान उनके साथ जेएसएनवारों की टीम भी रही।
कारोबारियों ने उन्हें बताया कि पूरे ट्रांसपोर्ट नगर में सड़कें खराब हैं। नाले उंचे बना दिये गये हैं जबकि सड़कें नीची हैं जिससे बरसात के समय यहां पर गंदगी जलभराव जैसी समस्याओं से कारोबारियों को दो चार होना पड़ता है। नालों की सफाई सालों से नहीं हुई है। यहां स्थित पार्क भी अव्यवस्थित है जिसको ठीक कराये जाने की आवश्यकता है। पार्किंग व्यवस्थित न होने से दिक्कतें आती हैं। कारोबारियों ने स्वीकार किया कि मार्गों के दोनों ओर दुकानदारों के सामान आदि रखने व ठेल धकेल और खोखे आदि रख लिये जाने से अतिक्रमण कर लिया गया है लेकिन वे स्वयं इसे हटवाने को तैयार हैं । इसके लिए अभियान चलाने से पूर्व नगर निगम मुनादी कराये जिससे लोग स्वयं ही अतिक्रमण हटा लें। यहां पर शौचालय की समस्या बताये जाने पर सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि कारोबारी जगह उपलब्ध करा दें उनकी समस्या को हल करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा जलभराव को देखते हुए क्षेत्र में लगातार एंटी लार्वा स्प्रे के साथ फॉगिंग कराई जाएगी। इससे पूर्व ट्रांसपोर्ट चेंबर एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने ट्रांसपोर्ट नगर के सेक्टर एक से चार तक के क्षतिग्रस्त मार्गों से सहायक नगर आयुक्त को रुबरु कराया।
इस दौरान केवल किशन कोहली,सुनील वर्मा, होशियार सिंह,सुनील जैन, सरदार अमर जीत सिंह,विकास गर्ग, मुकीम खांन, जतिन कोहली,दीपक साहनी,अनुज बेरी,सचिन कोहली, सरदार परमजीत सिंह,जुगनू खांन,श्यामू वर्मा आदि ट्रांसपोर्टर और कारोबारी नगर निगम अधिकारियों के साथ रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *