आगरा, 31 मई। नगर निगम अपने सफाई मित्रों के लिए अनूठी पहल करने जा रहा है। सफाई मित्रों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए निगम की ओर से कल (आज) नगर निगम में विभिन्न बैंकों के सहयोग से कैंप का अयोजन किया जा रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि आगरा नगर निगम की ओर से कर्मचारियों के लिए ऐसा आयोजन पहली बार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैंप में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना आदि जैसी अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बडौदा आदि से समन्वय बनाकर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रकार से एक ही स्थान पर एकत्रित होकर सफाई मित्र इन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। कैंप दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा।