ठंड से गरीब असहायों को बचाने के लिए नगर निगम लगाएगा हीटर

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 11 दिसंबर। गरीब, बेसहारा लोगों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए नगर निगम ने इंतजाम करना प्रारंभ कर दिये हैं। शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित लगभग एक दर्जन शेल्टर होम को वाटर व विंड प्रूफ बनाने के साथ ही इनमें गर्म बिस्तर और कंबलों के साथ हीटर की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने आज आईएसबीटी और एसएन मेडिकल कॉलेज के पास अस्थाई रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखते हुए कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा नगर निगम के शेल्टर होम के साथ ही प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों आदि पर आने वाले लोगों को ठंड से राहत प्रदान करने के लिए गैस हीटरों की भी व्यवस्था कराई जा रही है। इनके संचालन के लिए नगर निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है जो नियमित गैस हीटरों के संचालन की व्यवस्था को देखेंगे।

—-नगर में यहां पर स्थित है नगर निगम के शेल्टर होम—

राजामंडी रेलवे स्टेशन,खंदारी चुंगी चौकी,पुरानी चुंगी स्थल फिरोजाबाद रोड,धर्मकांटा के पीछे हाथरस रोड,चंगु्री चौकी देवरी रोड,छलेसर गाटा संख्या 239 के निकट,छीपीटोला चौराहा तांगा स्टैंड,नगर निगम जोनल आफिस लोहामंडी,ताजगंज में तांगा स्टैंड के पास,रैन बसेरा मोती कटरा और पीर कल्याणी ताज प्रेस क्लब के पास । इनके अलावा जरुरत के हिसाब से अस्थाई रुप से भी शेल्टर होम बनाये जाएंगे।

—-यहां पर भी लगाये जाएंगे हीटर—
एवीपी कार्यालय राजामंडी, सिकंदरा चौराहा,पारस पर्ल्स सोसायटी लोहामंडी के पीछे, राजामंडी रेलवे स्टेशन के बाहर, ईदगाह बस स्टैंड,साकेत चौराहा, कलक्टेट,वाटर वर्क्स चौराहा, रामबाग पुल के नीचे , भगवान टाकीज,आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, बिजलीघर चौराहा, एसएन मेडीकल कॉलेज के पास और जिला अस्पताल के अंदर के अलावा जरुरत के हिसाब से कई अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जहां लोगों की भीड़भाड़ रहती गैस हीटरों को स्थापित किया जाएगा।

—-नगर निगम के पास हैं लगभग अस्सी गैस हीटर—-

नगर निगम के स्टोर में वर्तमान में लगभग अस्सी गैस हीटर हैं जिनमें से कुछ खराब हालत में है। इनकी जगह नये हीटर मंगाये जा रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक अभियंता इंद्रजीत सिंह ने बताया कि ये व्यवस्था आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने के साथ ही चालू कर दी जाएगी। गैस हीटरों के कामर्शियल गैस सिलेंडरों की व्यवस्था की जाएगी। अधिक सर्दी पड़ने पर चयनित स्थानों पर गैस हीटरों को स्थापित कर कर्मचारियों की ड््यूटी लगा दी जाएगी। अमूमन एक सिलेंडर दो दिन चल जाता है। अधिक सर्दी होने पर दिन के समय भी हीटर जलाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *