लायर्स कालोनी में नगर निगम विकसित करेगा सामुदायिक पार्क

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 20 जनवरी। नगर निगम लायर्स कालोनी में पानी की टंकी के पास खाली पड़ी भूमि पर सामुदायिक पार्क विकसित करेगा। चार वार्डों में स्वच्छता मौहल्लों के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने इस आशय के निर्देश निर्माण अभियंता को दिये।
उन्होंने कहा कि सामुदायिक पार्क की भूमि पर पड़े सीएंडडी वेस्ट के अलावा गंदगी को साफ कराने के बाद यहां की ऊबड़ खाबड़ भूमि का समतलीकरण के कराने के उपरांत चारों ओर इसकी बाउंड्रीवाल करायी जाए। जिससे खाली भूमि देखकर लोग वहां कचरा आदि न फेंकें। पार्क की बाउंड्रीवाल पूरी कराने के बाद पार्क में सौंदर्यीकरण का कार्य कराये जाने के साथ ही यहां पर वेस्ट टू वंडर से बनाई गयीं आकर्षक आकृतियां और लोगों के बैठने के लिए बैंच आदि डलवाए जाने के निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजामंडी में सीवर समस्या के कारण कारण हो रही गंदगी की समस्या का शीघ्र समाधान कराये जाने के लिए कहा। इसके साथ ही जलकल के अधिकारियों को निर्देशित किया। जेल रोड पर पड़े सीएंडडी वेस्ट को तत्काल हटवाये जाने के साथ ही देहलीगेट पर चाय बेचने वालों के द्वारा सड़क पर कुल्हड़ आदि फैंक कर की जा रही गंदगी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने चाय विक्रेताओं पर जुर्माना लगाये जाने के निर्देश दिये। नगरायुक्त ने खंदारी में चल सौंदर्यीकरण के कार्यों को भी परखते हुए इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने को कहा। न्यू आगरा और अन्य स्थानों स्टीट लाइट के पोलों पर प्रॉपर तरीके से पेंट कराने के निर्देश भी अभियंताओं को दिये। सुबह किये गये निरीक्षण के दौरान वार्ड बाग फरजाना के मौहल्ला सूर्यनगर, नगला पदी वार्ड में षरन नगर, लायर्स कालोनी वार्ड में सुभाषनगर और खंदारी वार्ड के स्वच्छ मौहल्ला दीपनगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, एई निर्माण सोमश कुमार, एई लाइट अभिजीत यादव,जलकल विभाग के एक्स सी एन अनिरु़द्ध के अलावा क्षेत्रीय जेडएसओ, एसएफआई और पार्षद भी मोैजूद रहे।

—-दिन में लाइट जलने पर वेतन काटने के निर्देश—-
न्यू आगरा क्षेत्र में दिन के समय भी स्ट्रीट लाइट जलते हुए पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए संबंधित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *