
आगरा। मोतीगंज मार्केट में कारोबारियों को वाहनों खड़ा करने में आ रही परेशानी को देखते हुए नगर निगम यहां पर दो स्थानों पर पार्किंग स्थल का निर्माण कराएगा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने आज निरीक्षण कर मोतीगंज के व्यापारियों से उनकी समस्याओं को जाना।
मोतीगंज के कारोबारी ने नगर निगम प्रशासन से बाजार की समस्याओं के समाधान की मांग की थी। नगर आयुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए सहायक नगर आयुक्त को व्यापारियों से मिलकर मार्केट का निरीक्षण करने की निर्देश दिए थे। इसी क्रम में आज सहायक नगर आयुक्त ने मोतीगंज मार्केट का दौरा कर बैंक व्यापारियों की समस्याओं को जाना।
निरीक्षण के दौरान मोतीगंज मार्केट ऐसोसियेशन के पदाधिकारियों का कहना था कि वाहन के पार्क होने के लिए कोई वाजिब स्थल न होने से यहां पर आने वाले ग्राहकों और कारोबारी दोनों को ही समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सड़कों के किनारे वाहनों के खड़ा होने से यहां पर हमेशा जाम के हालात बने रहते हैं। इस पर सहायक नगरायुक्त ने कारोबारियों को जल्द ही मोर्केट में दो स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा कारोबारियों ने मार्केट में पानी की निकासी के लिए एल टाइप नाली, मार्केट का गेट, शौचालय निर्माण, रात्रि में प्रकाश व्यवस्था के हाईमास्ट लाइट पेयजल के प्याऊ की व्यवस्था करने की मांग की। सहायक नगर आयुक्त ने कारोबारियों को मार्केट की समस्याओं को जल्द से जल्द हल कराने का आश्वासन दिया। कारोबारियों ने मांग की कि उनकी समस्याओं का निस्तारण करा कर मोतीगंज मार्केट को आदर्श मार्केट घोषित किया जाए। इस दौरान नगर निगम की ओर से जेड एस ओ छत्ता आशुतोष वर्मा,सी एस एफ आई राजवीर सिंह, आर आई वैभव यादव आदि के अलावा मार्केट एसोसियेशन के अध्यक्ष महावीर प्रसाद मंगल, उपाध्यक्ष श्रीनाथ बंसल, मंत्री शैलेन्द्र अग्रवाल,कोषाध्यक्ष मयंक अग्रवाल, के अलावा अखिलेश गोयल,रविकांत गुप्ता,मोहनलाल गुड़ वाले,पवन कुमार गोयल कार्यालय सचिव उपस्थित रहे।