टेढ़ी बगिया – हाथरस रोड पर नगर निगम ने खाली कराये फुटपाथ

Press Release उत्तर प्रदेश

—–औचक कार्रवाई से दुकानदारों में अफरातफरी, दी चेतावनी

आगरा। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने और आमजन को पैदल चलने में हो रही असुविधा से राहत दिलाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान टेढ़ी बगिया से हाथरस रोड एवं वाटर वर्क्स से बल्केश्वर रोड तक व्यापक स्तर पर संचालित किया गया।

अभियान के दौरान फुटपाथों और सड़क किनारे अवैध रूप से ठेला लगाकर, ढाबा चला कर तथा तख्त और अस्थायी ढांचे रखकर सामान बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। नगर निगम की टीम ने दर्जनों की संख्या में ठेल–धकेल, अस्थायी दुकानों और अवैध कब्जों को हटवाया, जिससे लंबे समय से जाम और अव्यवस्था की स्थिति बनी हुई थी।
कार्रवाई की भनक लगते ही क्षेत्र के दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। कई लोगों ने स्वयं ही अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। निगम अधिकारियों ने मौके पर मौजूद दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि दोबारा फुटपाथ या सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण पाया गया तो जुर्माना लगाया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने आमजन और व्यापारियों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था और सौंदर्य दोनों बनाए रखे जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *