नगर निगम ने सरकारी भूमि पर कब्जे का प्रयास किया विफल

Press Release उत्तर प्रदेश

—अवैध कब्जा रोकने को जमीन के आगे खोदी खाई
—कब्जा करने वाले बता रहे हैं ग्राम समाज की भूमि
—फतेहाबाद रोड पर रमाडा के पास का है मामला

आगरा। फतेहाबाद रोड पर रमाडा होटल के निकट खाली पड़ी नगर निगम की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा किये जा रहे कब्जे के प्रयास को नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर विफल कर दिया। इस भूमि पर पुनः कब्जा न हो इसके लिए भूमि के आगे जे0सी0बी से गहरी खाई खुदवा दी गई है। बसई फतेहाबाद रोड पर गाटा संख्या 673 रकबा 0.0580 मरघट व खसरा संख्या 674 रकबा 0.1150 खाली पड़ी है। इस भूमि पर कुछ व्यक्तियों के द्वारा कब्जे का प्रयास किये जाने की सूचना पर सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने राजस्व निरीक्षक वैभव यादव को कार्रवाई के लिए लेखपाल और प्रवर्तन दल के साथ जाने के आदेश दिये। राजस्व निरीक्षक ने मौके पर दुकान लगाकर भूमि को कब्जाने का प्रयास कर रहे भूपेन्द्र और लाखन पुत्रगण अमर सिंह और अमरसिंह पुत्र मिश्रीलाल निवासी नगला अरहर मौजा बसई ताजगंज से पूछताछ की तो उन्होंने उक्त भूमि को ग्राम समाज की बताते हुए वहां से दुकान हटाये जाने से इंकार कर दिया। काफी समझाने के बाद भी जब उक्त लोग भूमि को खाली करने को तैयार नहीं हुए तो तोरा चौकी को सूचना दी गई। बाद में पुलिस की उपस्थिति में मरघट जाने के लिए पांच फुट चौड़ाई में भूमि छोड़कर बाकी जमीन के आगे जे सी बी से खाई खोद दी गई है जिससे कोई भूमि पर फिर से कब्जे का प्रयास न करे। इस संबंध में सहायक नगर आयुक्त को अपनी आख्या प्रेषित करते हुए राजस्व निरीक्षक ने उक्त भूमि के आगे तार फैंसिंग कराने या दीवार बनाने की सिफारिश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *