आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर नगर निगम के प्रवर्तन दल ने आज नगर के विभिन्न स्थानों पर अवैध होर्डिंग और नालों पर किये गये कब्जों को हटवाया।इस दौरान कुछ स्थानों पर निगम कर्मियों को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। नगर निगम की टीम ने शास्त्री पुरम में अभियान चलाकर नालों पर हो रहे स्थाई अतिक्रमण,डिवाइडर पर रखे खोखों और सड़क किनारे ग्रीन बेल्ट पर बनाई गई पार्किंग तथा दुकानों को हटवाया। इस दौरान कैनारा बैंक से सांसद नवीन जैन के आवास तक नाले से अतिक्रमण हटाया गया। इससे यहां पर नाले की सफाई हो सकेगी। अभियान का नेतृत्व पशु कल्याण अधिकारी डॉक्टर अजय सिंह ने किया।
इसके अलावा निगम कर्मियों ने एम एंड टी से होते हुए दयालबाग, मउरोड और केंद्रीय संस्थान व चर्च रोड रोड तक लगे अवैध विज्ञापन पटों को हटवाया।कई विज्ञापन इस दौरान जब्त भी किये गये; कार्रवाई के दौरान 78 पोस्टर बैनर, एक दर्जन बोर्ड और 48 क्योस्क हटाये गये।
