आगरा। सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता भंग करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। साईं की तकिया से प्रतापपुरा के बीच चलाए गए विशेष अभियान के दौरान फुटपाथ और सड़क पर वाहनों की धुलाई कर गंदगी फैलाने वाले कार वॉशिंग सेंटरों पर नगर निगम का डंडा चला।
अभियान के दौरान गजेंद्र कार धुलाई सेंटर और मुरारी लाल के कार धुलाई सेंटर द्वारा सड़क और फुटपाथ पर खुलेआम वाहनों की धुलाई कर गंदगी फैलाने तथा नालियों में गंदा पानी छोड़ने पर दोनों कार वॉशिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल बीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही भविष्य में इस तरह की गतिविधियां न करने की कड़ी चेतावनी भी दी गई।
नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक मार्गों, फुटपाथों और नालियों को गंदा करना स्वच्छता नियमों का उल्लंघन है और इस तरह की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने पर आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसी अभियान के दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक के गिलास बेचने पर भी कार्रवाई की गई। साईं की तकिया क्षेत्र में विपिन यादव नामक दुकानदार द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक के गिलास की बिक्री करते पाए जाने और चाय विक्रेता योगेश द्वारा प्लास्टिक गिलासों में चाय पिलाने पर नगर निगम की टीम ने पांच पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया और प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह बंद करने की चेतावनी दी।अभियान का नेतृत्व जेड.एस.ओ. ताजगंज महेंद्र सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाए रखने के लिए नगर निगम द्वारा ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
