
सौ फुटा रोड दयालबाग में अवैध खुदाई, निगम ने भरवाया गड्ढा
आगरा। सौ फुटा रोड दयालबाग क्षेत्र में बिना अनुमति लाइन डालने के लिए की जा रही खुदाई के काम को नगर निगम प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रुकवा दिया। क्षेत्रीय लोगों द्वारा नगर निगम प्रशासन को सूचना दी गई थी कि एयरटेल लिमिटेड द्वारा सड़क किनारे फुटपाथ को खोदकर लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है, जबकि इसके लिए निगम से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है।
सूचना मिलते ही नगर आयुक्त के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई की गई। नगर आयुक्त ने क्षेत्रीय अभियंता हरी ओम को मौके पर जाकर स्थिति की जांच करने और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशों के क्रम में मौके पर पहुंचे अवर अभियंता (जेई) ने जब कार्य करा रहे लोगों से खुदाई की अनुमति पत्र दिखाने को कहा तो वे कोई भी वैध अनुमति प्रस्तुत नहीं कर सके।
अनुमति न होने की पुष्टि होते ही अवर अभियंता द्वारा तत्काल प्रभाव से खुदाई का कार्य रुकवा दिया गया। साथ ही, निगम अधिकारियों की मौजूदगी में सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे को उसी समय भरवाया गया, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सड़क की संरचना को नुकसान न पहुंचे। अवर अभियंता
के अनुसार, बिना अनुमति सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना नियमों का उल्लंघन है। इस मामले में संबंधित कंपनी के खिलाफ पैनल्टी लगाए जाने की संस्तुति नगर आयुक्त को भेजी जा रही है।
—नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का वर्जन:
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा कि “नगर निगम क्षेत्र में किसी भी प्रकार की खुदाई या लाइन डालने का कार्य बिना पूर्व अनुमति के स्वीकार्य नहीं है। नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और आवश्यकतानुसार जुर्माना भी लगाया जाएगा। शहर की सड़कों और फुटपाथों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।”
