
आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में आरओ प्लांट लगाने के नाम पर सरकारी जमीन पर किये जा रहे अवैध निर्माण को नगर निगम की टीम ने रुकवा दिया। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में मौके पर पहुंचे दुकानदारों और सभासद पति से प्रवर्तन टीम के साथ तीखी वहस भी हुई।
यमुना ब्रिज पेट्रोल पंप के सामने एक पानी की टंकी काफी समय से बनी हुई थी। आते जाते राहगीर पानी पीने के लिए इस टंकी का उपयोग करते थे। लेकिन वार्ड 67 के पार्षद पति श्याम सुंदर अग्रवाल उर्फ बॉबी और कंफेक्शनरी की दुकान करने वाले रामस्वरुप ने मिलकर टंकी को तुड़वाकर वहां पर पक्का दुकान का निर्माण करा रहे थे। इस बात की शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर निगम प्रशासन से की थी। शिकायत मिलने के बाद नगरायुक्त ने त्वरित एक्षन लेने के निर्देष प्रवर्तन दल प्रभारी को दिये। आदेश के अनुपालन में मौके पर पहुंचे प्रवर्तन प्रभारी डाक्टर अजय कुमार सिंह ने मौके पर राजस्व निरीक्षक वैभव यादव को भी वहां बुलवा लिया। जमीन की नापजोख की गयी तो पता चला कि जितनी भूमि पर पहले टंकी बनी हुई थी उसके आसपास की भूमि जिस पर दुकानदार कूड़ा आदि डाल रहे थे को भी घेर कर निर्माण कराया जा रहा था। इस पर प्रवर्तन प्रभारी ने तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य को रुकवा दिया। इस दौरान पार्षद पति और बाजार के कुछ दुकानदारों का कहना था कि वे यहां पर लोगों के लिए आर ओ प्लांट स्थापित करा रहे हैं। इसको लेकर काफी वहस भी हुई। निगम के अधिकारियों ने इस पर कहा कि जब तक उन्हें नगर निगम से परमीशन नहीं मिल जाती वे निर्माण कार्य को न कराएं।
इसके अलावा ईदगाह बस स्टैंड के समक्ष अवैध रुप से चल रहे अग्रवाल ढाबे को भी हटाने के निर्देश भी प्रवर्तन दल प्रभारी ने ढाबा संचालक को दिये हैं। पिछले दिनों इस स्थान से सभी अतिक्रमण हटवा दिये गये थे लेकिन ढाबा संचालक ने मोहलत मांग कर अतिक्रमण नहीं हटाया था। अब ढाबा संचालक को चौबीस घंटे के अंदर ढाबे को सरकारी भूमि से हटाने की चेतावनी दी गई है।