
आगरा, 31 जनवरी। मंटोला नाले पर सुभाष बाजार में हुए हादसे के उपरांत नगर निगम ने बैरीकेडिंग कर काम शुरु करा दिया है। नाले पर चल रहीं दुकानों को भी वहां से हटवा दिया गया है। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने नाले पर काराये जा रहे कार्य का एस्टीमेेट बनाये जाने के निर्देश मुख्य अभियंता को दिये हैं।
विगत दिनों मंटोला नाले पर डाला गया स्लैब रात के अचानक समय टूट कर नाले में समा गया था। इस दौरान नाले के उपर संचालित बल्केश्वर निवासी विनोद अग्रवाल, जीवनी मंडी निवासी मदनलाल और काजीपाड़ा के अमित की दुकानें और उनमें भरा सामान भी नाले में चला गया था। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी लेकिन सामान नाले में चले जाने से दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ था। दुकानदारों के सामने रोजीरोटी का संकट खड़ा हो गया था। बुलडोजर की सहायता से नाले में गिरे सामान को बाहर निकलवाया गया था। हादसे की जानकारी होने के बाद नगर निगम प्रशासन ने बांस-बल्लियों से बेरीकेडिंग कर नाले की स्लैब पर दुकानें चला रहे लोगों को वहां से हटा दिया था। नगरायुक्त ने मुख्य अभियंता बी एल गुप्ता को नाले के क्षतिग्रस्त स्लैब और दीवार को बनाने के लिए एस्टीमेट तैयार कर कार्य शुरु कराने के निर्देश दिये थे। इस पर मुख्य अभियंता ने सहायक अभियंता पवन कुमार को निरीक्षण करते हुए एस्टीमेट बनाकर काम शुरु कराये जाने के निर्देश दिये थे। नाले के क्षतिग्रस्त भाग जोलगभग पांच मीटर का है पर दीवार बनाने और कंक्रीट की स्लैब डालने का काम प्रारंभ करा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कुछ साल पूर्व भी नाले के एक हिस्से का स्लैब और दीवार इसी प्रकार से क्षतिग्रस्त होकर नाले में गिर गई थी।