
आगरा, 24 जून। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल की सख्ती के बाद शहर में अवैध विज्ञापनकर्ताओं के खिलाफ निगम सख्त कार्रवाई कर रहा है। निगम की टीम ने अवैध रुप से विज्ञापन सामग्री से भरी दो टाटा मैजिक वाहनों को जब्त कर लिया वहीं एमजीरोड और शमसाबाद रोड पर अभियान चला कर दर्जनों की संख्या में होर्डिग्स उतरवा दिये। अवैध रुप से विज्ञापन करने वाली कंपनियों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। जब्त किये गये दोनों वाहनों को नगर निगम परिसर में खड़ा करा दिया गया है। इनके मालिकों के आने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
मंडलायुक्त की बैठक में एमजीरोड और फतेहाबाद रोड पर अवैध विज्ञापन पटों का मुद्दा उठने के बाद नगरायुक्त ने अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ सख्त कर्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। उसी के क्रम में नगर निगम विज्ञापन विभाग की टीम सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम के निर्देशन में अभियान चला रहा है। इस दौरान फतेहाबाद रोड और जीवनी मंडी के आसपास जीरा पेय का प्रचार करने के लिए विज्ञापन लगा रहीं दो टाटा मेजिक और उनमें भरी विज्ञापन सामग्री को निगम प्रवर्तन दल की टीम ने जब्त कर लिया। टीम का नेतृत्व राजस्व निरीक्षक वैभव यादव कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर दोपहर को शमसाबाद रोड और महात्मा गांधी रोड पर प्रतापपुरा, भगवान टाकीज,खंदी सिंकदरा पर भी अभियान चला कर दर्जनों की संख्या में अवैध विज्ञापनों को जब्त किया गया।