आगरा। कारगिल पेट्रोल पंप से करकुंज और नया ताल तक चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर निगम प्रशासन ने सड़क किनारे रखे आधा दर्जन पुराने टायर और एक दर्जन से अधिक बोर्ड व होर्डिंग जब्त कर लिये। कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। करकुंज चौराहे के पास एक पंक्चर बनाने वाले सड़क किनारे पुराने टायरों को ढेर बना रखा था सभी टायरों को नगर निगम ने जब्त कर लिया। इसके अलावा भगत हलवाई द्वारा दुकान के सामने प्रचार के लिए लगाये गये लोहे को गार्डर को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया। कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी सी पी सिंह,जेडएसओ राजीव बालियान, प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता और एसएफआई जितेंद्र गौतम भी उपस्थित रहे।
